ANDHERI BAVDI
 |
Information about andheri bawadi mandu |
ANDHERI BAVDI
This well was built near the Ujala Bawdi. It was covered, which is why it was named Andheri Bawdi.
There a corridor with arches on all four sides of the well. The western and the eastern side have a total of 7 openings and the northern and southern sides have 5 openings. There is a staircase on all 4 sides and the standstill near them has a round-arched balcony. (Source: MTPC, Dhar)
अंधेरी - बावडी
 |
Information about andheri bawadi mandu |
अंधेरी - बावडी
उजाला बावड़ी के पास ही एक और बावड़ी बनी हुई है, जिसे अँधेरी बावड़ी के नाम से जाना जाता है। ऊपर से ढके होने के कारण इसका नाम अँधेरी बावड़ी पड़ा। कुएँ के चारो ओर दो मेहराब वाला गलियारा बना हुआ है, जिसके पूर्वी और पश्चिमी दिशा में सात तथा उत्तर और दक्षिण दिशा में पाँच खुले भाग हैं। कुएँ के चारों ओर के गलियारों से नीचे तक जाने के लिए सीढ़ियाँ बनी हुई हैं। सीढ़ियों पर बने ठहराव के आसपास मेहराबदार बालकनी कुएँ की दीवारों के साथ-साथ गोलाई लिए हुए बनी है। (Source: MTPC, Dhar)
No comments:
Post a Comment