ASHRAFI MAHAL - A SONG OF RISE AND FALL

ASHRAFI MAHAL ( A SONG OF RISE AND FALL )

information about ashrafi mahal mandu
information about ashrafi mahal mandu
Situated right in front of the Jami Masjid, the Asharfi Mahal, has been known by many different names on the pages of history. It is said to have been a Sanskrit University during the time of Raja Bhoj in 1024. When Mandav was taken over by the Sultans and Hoshang Shah ascended the throne, he turned it into a Persian University. This was India's first and world's fourth Persian University. The students lived upstairs and studied on the ground floor. After Hoshang Shah, Mahmud Shah came into power and during his rule the kingdom of Mandav was at its peak. Before his death, he wanted a grand tomb for himself. The design of this building, therefore, was changed and the courtyard was turned into a tomb.
information about ashrafi mahal mandu
information about ashrafi mahal mandu
The dome of this tomb, made with black, yellow and white marble, was grander than the Jami Masjid and Hoshang Shah's tomb. Built in a hurry by inept artisans, the tomb did not withstand the vagaries of time and soon dilapidated. If the tomb wasn't made with carelessness, today it would have been the most impressive one among the city's grand buildings. The beauty of the moon on a full moon night can be seen from this palace's pavilion. There is a story behind the palace's name. With every step, the moon rises higher and from the final step the moon it looks like a silver coin through the arched frame and hence the palace was named Ashrafi Mahal. Another interesting story about the naming of this building.

It is said that Sultan Ghiyasuddin Khilji had 15.000 queens and he didn't like them fat or white haired. The fat queens were brought to this building and a gold coin was placed on each of the 100 wide steps. The queens exercised by picking up the coins, later these coins were distributed among the poor. Near this building. Mahmud Shah ordered the construction of a seven-floor victory column; the remains of which can be seen to this day. The legend related to this column is the battle between Mahmud Shah and Mewar's Rana Kumbha, in 1437, which ended in a draw. Both the kings claimed their victory and both of them ordered the construction of a victory column in their cities. Mahmud in Mandav and Rana in Chittor. Mahmud Shah's column deteriorated just like his tomb, in a short period. ( Source: MTPC, Dhar )

अशर्फी महल  ( अर्श से फर्श पर )

जामी मस्जिद के ठीक सामने स्थित अशर्फी महल, समय के पन्ने में अलग-अलग नामों से दर्ज है। जामी  मस्जिद के लिए कहा जाता है कि सन् 1024 में राजा भोज के समय यहाँ एक संस्कृत महाविद्यालय था। माण्डव की सत्ता जब परिवार से सुल्तानों के पास गयी और होशंगशाह सत्ता पर बैठा, तो उसने इसे फारसी विश्वविद्यालय में बदल दिया। उस वक़्त यह भारत का पहला और दुनिया का चौथा फ़ारसी विश्वविद्यालय बना। इस महल में ऊपर पढ़ाई होती थी और नीचे विद्यार्थी रहते थे। होशंगशाह के बाद महमूद शाह ने इस महल को विश्वविद्यालय से मकबरे में परिवर्तित कर दिया। मोहम्मद शाह के समय मालवा की सल्तनत अपने चरम पर थी। वह अपनी मृत्यु से पूर्व एक भव्य मकबरा बनाना चाहता था।
information about ashrafi mahal mandu
महमूद शाह ने इमारत की डिज़ाइन में परिवर्तन कर, आँगन में मकबरे का निर्माण करवाया। इस मकबरे का गुम्बद जामा मस्जिद और होशंगशाह के मकबरे में बने गुम्बद से भी विशाल और भव्य था। इस इमारत को भी संगमरमर का बताया जाता है, जिसमें पीले, सफेद और काले रंगों के संगमरमर का उपयोग किया गया था। आयोग्य कारीगरों और जल्दबाजी में निर्मित यह मकबरा, समय का प्रहार नहीं सह सका और छिन्न-भिन्न हो गया। यह मकबरा अगर सही सलामत रहता माण्डव की भव्य इमारतों में सबसे प्रभावशाली, अशर्फी महल ही होता। इस भवन के नामकरण को लेकर कहा जाता है कि सुल्तान गयासुद्दीन की 15 हज़ार बेगमे थी और उसे अधिक वज़न एवं सफ़ेद बाल वाली बेगमें पसंद नहीं थीं। अधिक वजन वाली बेगम को व्यायाम कराने के लिए इस भवन में लाया जाता था। इसकी 100 चौड़ी सीढ़ियाँ में सोने की एक-एक अशर्फी रख दी जाती थी और बेगमों से अशर्फियों को उठाने के लिए कहा जाता था। बेगमों द्वारा उठायी गयी अशर्फियों को गरीबों में बाँटा जाता था, इसलिए इसका नाम अशर्फी महल हुआ।
information about ashrafi mahal mandu
information about ashrafi mahal mandu
अशर्फी महल मंडप की मेहराब से पूर्णिमा की रात चंद्रमा की सुंदरता देखने योग्य होती है। इस महल के नामकरण के पीछे एक और कहानी भी बताई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जैसे-जैसे अशर्फी महल की सीढ़ियाँ चढ़ते हैं वैसे-वैसे चाँद भी बढ़ता जाता है। अंतिम सीढ़ी पर पहुँचते ही धनुषाकार मेहराब के माध्यम से चाँद एक चांदी के सिक्के जैसा दिखता है, इसलिए इस महल का नाम अशर्फी महल पड़ा। इस मकबरे के पास ही महमूद शाह ने एक सात मंज़िला विजय स्तम्भ का भी निर्माण कराया था।

इस स्तम्भ के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं। इस विजय स्तम्भ के निर्माण के पीछे कहा जाता है कि सन् 1437 में सारंगपुर के पास मेवाड़ के राजा राणा कुम्भा और महमूद शाह का युध्द हुआ, जो अनिर्णीत रहा था। दोनों ही राजाओं ने अपनी जीत के परस्पर दावे करने के लिए, महमूद शाह ने माण्डव और राणा कुम्भा ने चित्तौड़ में विजय स्तम्भ बनवाया। महमूद शाह का विजय स्तम्भ भी उसके मकबरे के तरह थोड़े ही समय में ढह गया।  ( Source: MTPC, Dhar )
Logic-Guru
Logic-Guru

Mandutourism.co.in @logicguru has an authorized online publication. It started in July 2019. Our effort is to become the most famous portal of Mandu, for which we need your cooperation.

No comments:

Post a Comment