Dai Ki Choti Bahan Mahal
 |
Information about dai ki chhoti bahan mahal mandu |
Dai Ki Choti Bahan Ka Mahal
Situated on the southern side of Caravan Sarai is Dai Ki Choti Bahan Ka Mahal. Although this structure is called Dai Ki Choti Behen Ka Mahal, which means the palace of the Nurse's younger sister, yet it is not a palace but a tomb. This two storey tomb has a height of 35 ft. The upper floor is 7 ft taller than the lower one. This mausoleum has an octagonal shape and it is covered with a pointed dome. It was made with red stones that were covered with blue tiles with the use of nails and plaster. (Source: MTPC, Dhar)
दाई की छोटी बहन का महल
दाई की छोटी बहन का महल
कारवां सराय से दक्षिण दिशा की ओर कुछ ही दूरी पर दाई की छोटी बहन का महल निर्मित है। इस भवन के नाम में महल ज़रूर लगा है, लेकिन यह किसी बुजुर्ग महिला का मकबरा है। इस दो मंजिल महल की छत 35 फीट लम्बी वर्गाकार स्वरूप में है। मंज़िल का निचला हिस्सा 82.6 फीट लम्बा, 74 फीट चौड़ा तथा 73 फीट ऊंचा है। इस मकबरे की दूसरी मंजिल, पहली मंजिल से सिर्फ 7 फीट ऊंची है। अष्टभुजी बनावट वाला यह मकबरा जूकले गुम्बद से ढका हुआ है। लाल पत्थरों से निर्मित इस मकबरे के गुम्बद में, कीलों और प्लास्टर का उपयोग कर नीले रंग टाइल्स लगायी गयी थी। (Source: MTPC, Dhar)
No comments:
Post a Comment