Information about Delhi Darwaza mandu

Delhi Darwaza

Information about delhi darwaza mandu
Information about delhi darwaza mandu

This is considered to be the most important gate. Since the gate is in the northern direction, it was given the name Delhi Darwaza. It was the main gate and the first target for enemies for an attack. This gate was primarily used by the royal family. The ruins of this gate still speak of its grandeur. The gate had five arches and beautiful artistic engravings. The upper part of the outer arch used to be huge but it has fallen now. The arches were made from red stones; the dome on the top was made from ceramic stones and was painted blue Earlier the way to the gate was covered and there were rooms for the gatekeepers. After passing through the gate there were three more arches that were made later. Once you enter the gate the road is divided, one way leads to the royal premises and the other to Mandav village. ( Source : MTPC ,Dhar )


दिल्ली दरवाजे के बारे में जानकारी

Information about delhi darwaza mandu
Information about delhi darwaza mandu
यह माण्डव के दरवाज़े में सबसे महत्वपूर्ण दरवाज़ा माना जाता है। इस दरवाज़े के उत्तर दिशा में बचे होने के कारण इसका नाम दिल्ली दरवाज़ा पड़ा। इस दरवाज़े के सम्बन्ध में कहा जाता है कि इस दरवाजे का उपयोग शाही परिवार के लिए होता था। किले का प्रमुख द्वार होने के कारण शत्रुओं के आक्रमण का पहला निशाना, यही दरवाज़ा बनता था। इस दरवाज़े के खंडहर आज भी इसकी भव्यता का एहसास कराते हैं। पाँच मेहराब वाले इस दरवाज़े को सुन्दर नक्काशी के जरिये कलात्मक ढंग से सजाया गया था। इस दरवाज़े के बाहरी मेहराब का ऊपरी हिस्सा काफी भव्य हुआ करता था, जो अब टूट कर गिर चुका है। इन मेहराबों के निर्माण में लाल पत्थरों का उपयोग किया गया था। ऊपरी हिस्से के गुम्बद को महरे नीले रंग और सिरेमिक पत्थरों से सजाया गया था। दरवाज़े तक पहुँचने का मार्ग पहले ढका हुआ था और बाहर द्वारपालों के लिए कमरे बने हुए थे इसी दरवाज़े के आगे जाने पर तीन और मेहरा दिखाई देती हैं, जिन्हें बाद में बनाया गया था। इस दरवाज़े से गुजर कर सड़क दो हिस्सों में बंटती है, जिसका एक रास्ता शाही परिवार की ओर, तो दसरा रास्ता माण्डव गाँव की ओर जाता है।
 ( Source : MTPC ,Dhar )

Logic-Guru
Logic-Guru

Mandutourism.co.in @logicguru has an authorized online publication. It started in July 2019. Our effort is to become the most famous portal of Mandu, for which we need your cooperation.

No comments:

Post a Comment