A JUNCTION OF SPLENDOR AND SECLUSION

A JUNCTION OF SPLENDOR AND SECLUSION

Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
Neelkanth is a Shiva temple situated in an environment of natural beauty. Which was established by Emperor Akbar as Pramod Stali after telling his Subedar Shah Budakh Kha. There is a Persian article on the wall of the temple. That the great ruler Emperor Akbar passed through this place in his 44th year of rule i.e. Hijri in 1008,1599-1600 AD while going on a campaign of Deccan (South). A Persian language ruby is also written in it.

The present structure of the temple is clear that it was built as the site of the Shiva temple. Despite the Muslim character of the building, it survived during the last three centuries. There is also an idol of Neelkantheshwar Mahadev in the garbhagriha of the temple, whose audience does not go from Mandu.

About 60 steps have to be descended to come to the court of the temple, in its west, south and east, the northern part is kept open to enjoy the view of the valley. In the center of the court is a pool, in which water was collected through a channel or cascade, built along the floor of the apartment on the southern side.

Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
The rooms on the east and west sides have semi vaulted ceilings and have only one arch that opens to the court, their floor being higher than the court. To the south in the inner room is an octagonal pool that faces the plateau above, as well as traces of a water channel and can be seen from a fine waterfall behind the building. The outer room was the palace apartment as it is beyond the court and the valley. On its walls are inscriptions and some interesting verses from the time of Emperor Akbar's Deccan and Khandesh recording expeditions, which mention the pomp and grandeur of the earth in a pathetic vein.

A JUNCTION OF SPLENDOR AND SECLUSION

There are many places and buildings in Mandav that acquaint us with a past era. These buildings that stood still through the cycle of time and turned into history are left with only the vestige of their golden period. Neelkanth Palace in Mandav is one of those very few palaces that give an impression of splendor and seclusion. It is said that there used to be a small temple of Lord Shiva and the palace was built near this temple. The palace was named after Lord Shiva's throat that is blue due to partaking Halahal: the deadliest of poisons. It was constructed under the directive of the Mughal ruler Akbar. It is built on a slope and one has to descend a set of 61 stairs to enter the palace. The northern part of the palace is open to enjoy the captivating view of the valley. There are rooms on the western and southern sides along with the court hall.

There is a fountain in the centre of the court hall which gets water from the waterfall on the southern end. There is another beautiful octagonal fountain in a room on the southern side of the palace.  In front of this room there is another room which has an open-arched part from where one can get a beautiful view of the court hall and the valley behind it.  There are rooms on the western and eastern sides with semi dome-shaped ceilings. The floors of these rooms with open arched spaces are higher while the floors of the room on the southern side are lower than the court hall's floor. Walls of the drawing room have Akbar's inscriptions of Khandesh and his victory over South.

Apart from this there are a few other lines inscribed that mention the meaninglessness of worldly splendor and prosperity own a very poignant note. It is said that Akbar came to Mandav four times and chose to live in this palace on every occasion. The great Akbar has gone, and his kingdom too but the Neelkanth is still here, saying, "I was here in the past, I am here today and I will be here tomorrow". ( Source : MTPC , Dhar )

नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के बारे में जानकारी

Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
प्राकृतिक सौंदर्य के परिवेश  में स्थित नीलकंठ एक शिव मंदिर हैं। जिसकी स्थापना सम्राट अकबर ने अपने सूबेदार शाह बुदाख खाॅ से कहकर प्रमोद स्थली के रूप में करवाई थीं। मंदिर की दीवार पर एक फारसी लेख हैं। कि महान् शासक सम्राट अकबर अपनें शासन के 44वे साल यानि हिजरी 1008,1599-1600 ई. ममें दक्कन (दक्षिण) के अभियान पर जातें हुए इस स्थान से गुजरा था। इसमें फारसी भाषा की एक रूबाई भी लिखी हैं।

मंदिर की वर्तमान संरचना स्पष्ट  होता है कि इसे शिव मंदिर की साईट के रूप मे बनाया गया था । इमारत के मुस्लिम चरित्र के बावजूद भी यह पिछले तीन शताब्दियों के दौरान जीवित रहे। मंदिर के गर्भग्रह में नीलकंठेश्वर महादेव की मूर्ति भी है जिसके दर्शन किये दर्शक मांडू से नही जाते है |

मंदिर के कोर्ट में आने के लिए लगभग 60 सीढियाँ निचे उतरना पढती है , इसके पश्चिम, दक्षिण और पूर्व में, उत्तरी भाग को घाटी के दृश्य का आनंद लेने के लिए खुला रखा गया है। कोर्ट के केंद्र में वह एक  कुंड है, जिसमें एक चैनल या कैस्केड के माध्यम से पानी इकट्ठा किया गया था, जो दक्षिणी ओर के अपार्टमेंट के तल के साथ बनाया गया था।

Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
Information about nilkantheshwar mahadev mandir mandu
पूर्व और पश्चिम की ओर के कमरों में अर्ध गुंबददार छतें हैं और जिसमे केवल एक ही मेहराब है जो कि कोर्ट की ओर खुलता है, उनकी मंजिल कोर्ट की तुलना में ऊंचाई पर है । अंदर के कमरे में दक्षिण में एक अष्टकोणीय कुंड है जिसे ऊपर के पठार आता है , साथ ही एक जल चैनल के भी निशान है और भवन के पीछे एक बढ़िया झरना से देखा जा सकता है। बाहरी कमरा महल का अपार्टमेंट था क्योंकि यह अदालत और घाटी से परे है। इसकी दीवारों पर सम्राट अकबर के दक्खन और खांडेश के रिकॉर्डिंग अभियानों के समय के शिलालेख और कुछ दिलचस्प छंदों का उल्लेख किया गया है, जिसमें एक दयनीय शिरा में पृथ्वी की धूमधाम और भव्यता का उल्लेख है।

वैभव और वैराग्य का संधि स्थल


माण्डव में कई ऐसे स्थान और इमारतें हैं, जो आज भी बीते हुए युग से परिचय कराते हैं। काल के चक्र से गुज़र कर खुद इतिहास बन चुकी इन इमारतों का आज कुछ मौजूद है, तो सिर्फ उनके निशान जो कभी अपने राजत्व काल में राजसी ठाट के केन्द्र बिन्दु रहें है। ऐसे प्रसाद (महल) कम ही है, जहाँ वैभव से वैराग्य का भी भान होता हो। माण्डव में एक ऐसा ही महल है, जिसे नीलकंठ महल के नाम से जाना जाता है। इस महल के निर्माण को लेकर कहा जाता है कि यहाँ कभी भगवान शिव का छोटा सा मंदिर हुआ करता था। मंदिर के पास ही इस महल का निर्माण मुग़ल बादशाह अकबर के आदेश पर कराया गया था। चूंकि भगवान शिव का नाम नीलकंठ है, इसलिए इसका नाम नीलकंठ महल पड़ा। ढलान भरा पहाड़ा के आखिरी छोर पर स्थित इस महल में अंदर जाने के लिए, 61 सीढ़ियाँ नीचे उतरनी पड़ती है। महल में दरबार हॉल के साथ पूर्व, पश्चिम और दक्षिण दिशा में कमरे बने हुए हैं। इसका उत्तरी भाग सामने फैली लम्बी घाटी के मनोहारी ।

दृश्य को देखने के लिए खुला रखा गया है। दरबार हॉल के मध्य में एक फव्वारा भी बना हुआ है, जिसमें दक्षिण छोर पर बने झरने से पानी पहुँचता है। अष्टभुजीय आकार का एक और सुन्दर फव्वारा, दक्षिण दिशा में बने अंदरूनी कैमरे को भी खूबसूरत बनाता है। इसी कमरे के सामने एक और कमरा है, जिसके मेहराबदार खुले हिस्से से दरबार हॉल तथा उसके पीछे घाटी का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। पश्चिम तथा पूर्वी कोने पर बने कमरे की छत अर्ध गुम्बद आकार की है। मेहराबदार खुले हिस्से वाले इन कमरो का फर्श दरबार हाल के फर्श से ऊपर है, लेकिन दक्षिण दिशा में बने कमरो के फर्श से नीचे है। इस महल के बैठक खाने की दीवारों पर अकबर ने खानदेश तथा दक्षिण की विजय का उल्लेख उत्कीर्ण करा रखा है। इसके अतिरिक्त कुछ और पंक्तियाँ भी उकेरी
गई हैं, जिसमें सांसारिक वैभव तथा समृद्धि की निरर्थकता का भावनात्मक ढंग से उल्लेख हुआ है।

फारसी में लिखी दोनों पंक्तियों का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह किया गया है:
• तुम कब तक यह गर्व करते रहोगे कि तुम्हारा महल स्वर्ग तक पहुँच गया है ? वो हमारे दम्भी हृदय पर हसेंगे।
• भोर के समय मैंने शिरवान शाह के बारजे में बैठे एक उल्लू को देखा, उसने बड़े दुःख पूर्ण स्वर में कहा - कहाँ गई सब ठाट-बाट और कहाँ गई वह महिमा?
इस महल के सम्बन्ध में कहा जाता है कि अकबर चार बार माण्डव आया अर इसी महल में रुका। अब न तो वैभवशाली अकबर है और न ही उसका साम्राज्य, लेकिन वैराव्यधारी नीलकंठ ज़रूर विद्यमान है, जो कह रहे हैं कि "मैं कल में भी था, आज भी हूँ और कल भी रहूँगा।" ( Source : MTPC , Dhar )
Logic-Guru
Logic-Guru

Mandutourism.co.in @logicguru has an authorized online publication. It started in July 2019. Our effort is to become the most famous portal of Mandu, for which we need your cooperation.

No comments:

Post a Comment