Dai Ka Mahal Mandu
![]() |
Dai Ka Mahal Mandu |
There are arched ceilings that have marks of decorations with tiles. On the North-western tip of the mosque, there are windows with beautiful designs. The window grills are shaped like an elephant's trunk which shows the influence of the Hindu style of designing.
दाई का महल
दाई की छोटी बहन के महल की तरह ही, दाई का महल भी एक मकबरा है। यह मकबरा 16 फीट ऊँचे चबुतरे पर बना है, जिसके पश्चिमी कोने में मेहराबदार खुले हिस्से वाले कमरे हैं। इन कमरों का उपयोग इसकी देख-रेख करने वाले किया करते थे। इसके उत्तरी-पूर्वी । और दक्षिणी-पश्चिमी कोनों पर मीनार देखी जा सकती है, जिनकेऊपर झरोखे बने हुए हैं। मकबरा वर्गाकार है और इसका गुम्बद ऊपर की ओर सीधा उठा हुआ है। गुम्बद के चारो ओर छोटी सी उठी हुई दीवार है, जो आमतौर पर दक्षिण भारत की मस्जिदों में देखने को मिलती है। इस मकबरे के पास बनो मस्जिट अपनी दीवार और छत का एक हिस्सा खो चुकी है, लेकिन इसकी पश्चिमी दिशा की दीवार आज भी सुरक्षित है, जिसमें अलंकृत आले बने हुए है। इस मस्जिद में दोहरा कक्ष है, जिसकी मेहराबदार छत पर टाइल्स से किये गए अलंकरण के निशान है मस्जिद के उत्तर-दक्षिण सिरे पर सुन्दर तथा महीन डिजाइन की खिड़कियां, दीवार म बाहर निकाली गयी है। हिन्दू शैली की खिड़कियों को आधार देने के लिए जो जंगल बनाया गया है, वह हाथी की मुंह के आकार का है।
No comments:
Post a Comment