Rampol Darwaza Mandu - रामपोल दरवाज़ा मांडू

Rampol Darwaza Mandu


This is one of the oldest gates in Mandu, located on the North-East side The foundation pillar of the outer arch along with the pillars of security personnel rooms is made in such a way that they join the entry gate. The architecture of the gate is Hindu style and the upper part is made in Muslim style. It is believed that this gate was renovated under Muslim rulers.

रामपोल दरवाज़ा

अशर्फी महल से उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित, रामपोल दरवाज़ा माण्डव के पुराने दरवाजों में से एक है। बाहरी मेहराब का आधार स्तम्भ, सुरक्षा प्रहरियों के कमरों के स्तम्भ के साथ, इस तरह बनाये गये है कि वह पहुंच मार्ग से मिले हुए हैं। इस दरवाजे का स्थापत्य हिन्दू निर्माण शैली लेकिन छत मुस्लिम शैली की है, जो एक बैरल के रूप में उल्टी गोलाई लिए हुए है। रामपोल दरवाज़े के लिए माना जाता है कि मुस्लिम शासकों के समय इसका पुनः निर्माण कराया गया है।

Logic-Guru
Logic-Guru

Mandutourism.co.in @logicguru has an authorized online publication. It started in July 2019. Our effort is to become the most famous portal of Mandu, for which we need your cooperation.

No comments:

Post a Comment